MAKAR SANKRANTI BHANDARA 14 JAN 2018

अन्न दान महादान ये हमारे ग्रंथो में भी कहा गया है और आपकी कमाई में से किसी भूखे को रोटी मिल जाये इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है परोपकार फाउंडेशन का उद्देश्य है की कोई भी भूखा न रहे . आप सब लोग भी जितना हो सके भूखे को रोटी खिलाएं और पुण्य कमाएं 

VASTRA VITRAN ON MAKAR SAKRANTI

मेरा मानना ये है दोस्तों की हम लोग अपनी दिनचर्या में कई ऐसे वस्तुओं को वेस्ट कर देते है जो की किसी की जरुरत की हो सकती है आज कल सभी के घर में बहुत से ऐसे कपडे होते है जो की बिलकुल नए  जैसे होते है मगर उन्हें कोई पहनता नहीं है ये कपडे आपके लिए पुराने हो सकते है मगर किसी गरीब के लिए ये नए कपडे हो सकते है जरा इस बात पर गौर कीजियेगा और हमारी इस मुहीम में हमारे साथ जुड़ियेगा परोपकार फाउंडेशन ऐसे वस्तुओ को इकठ्ठा करता है और उन्हें जरुरतमंद लोगो तक पहुंचाता है आप भी इस मुहीम से जुड़ सकते है और ऐसे वस्तुओ जैसे कपडे, जुटे, पेन, कॉपी ,आदि R-9/46,RAJNAGAR , GHAZIABAD पर पहुंचा सकते है या 01204186969 पर कॉल कर सकते है 

सर्दिओ में किये गए कम्बल वितरण

दोस्तों हम तो ठण्ड में अपने घर में हीटर में होते है मगर हमें मालूम भी नहीं होता की जिस ठण्ड में हम रजाई से निकलना पसंद नहीं करते उस ठण्ड में कई लोग बहार बिना कपड़ो के भी सो रहे होते है जरा अपने आस पास निकालके देखिएगा ऐसे लोगो को फिर महसूस करना कैसा लगता है बस ये ही बात कुछ परोपकार फाउंडेशन को महसूस हो गयी तो निकल पड़े ठण्ड का मरहम लगे यानि की गरम कपडे और कम्बल दोस्तों हम अभी इतने बड़े नहीं हुए की पूरे भारत को ठण्ड से बचा लें मगर कहते हुए भी नहीं कर पते तो इसी लिए आप सभी लोगो से गुजारिश है की ऐसे लोगो की मदद करें बहुत सुकून मिलता है अच्छा लगता है हमने भी किया अच्छा लगा राधे राधे 

परोपकार फाउंडेशन ने खोला मदद बैंक

दोस्तों मदद करना हमारे बड़े हमें बचपन से सिखाते है और जैसे की आप सभी लोगो को पता है की हमरे तो नाम में ही परोपकार है तो हमारा तो मदद से बहुत ही करीबी नाता है परोपकार फाउंडेशन ने ग़ज़िआबाद में मदद बैंक खोला है उसमे आप किसी भी प्रकार का ऐसा सामान जमा करा सकते है जो की आपके काम का नहीं है हम उसे ठीक करा कर या इस्तेमाल करने लायक करके किसी जरुरत मंद तक पहुँचाते है जुड़े हमरे मदद बैंक से राधे राधे 

30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह -4 FEB-10 FEB 2019

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा - बस इसी नारे के साथ परोपकार फाउंडेशन ने हरिद्वार परिवहन विभाग के ३० वे  सड़क सुरक्षा सप्ताह की रैली की अगुवाई करि और परोपकार फाउंडेशन की पूरे टीम ने हरिद्वार में रैली निकाल कर पूरे सेहर में ये मैसेज दिया की सड़क पर वहां चलते समय सभी को सुरक्षा नियमो का पालन करना चाइये क्युकि आपका घर पर भी कोई इंतज़ार कर रहा है इस रैली में हरिद्वार ARTO सुरेंद्र कुमार जी , मनीष तिवारी जी और उनकी पूरी RTO टीम साथ रही और जन जन तक सन्देश पहुँचाया 

सार्वजनिक गणेश महोत्सव -2018 HARIDWAR

रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति जी का महोत्सव जो की महाराष्ट्र में मूल तौर पर बहुत डूम धाम से मान्य जाता है परोपकार फाउंडेशन ने इस बार हरिद्वार और ग़ज़िआबाद में सार्वजनिक तौर पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया जिसमे की लोगो ने बाद चढ़ कर हिस्सा लिया और गणपति महाराज का आशीर्वाद लिया 

सार्वजनिक गणपति महोत्सव -2018 GHAZIABAD

रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति जी का महोत्सव जो की महाराष्ट्र में मूल तौर पर बहुत डूम धाम से मान्य जाता है परोपकार फाउंडेशन ने इस बार हरिद्वार और ग़ज़िआबाद में सार्वजनिक तौर पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया जिसमे की लोगो ने बाद चढ़ कर हिस्सा लिया और गणपति महाराज का आशीर्वाद लिया 

Contact Us

BACK TO TOP